Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा की चौथी सूची जारी, सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इस तरह भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
Chhattisgarh Election
Chhattisgarh Election

नई दिल्ली, (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में चार उम्मीदवारों में अंबिकापुर विधानसभा से राजेश अग्रवाल, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू के नाम शामिल हैं। इस तरह भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

भाजपा ने सबसे पहले 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सबसे पहले 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। तीसरी सूची में भाजपा ने एक ही नाम जारी किया था और अब भाजपा ने बाकी बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

दो चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर होगा। उस दिन राज्य में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.