Chhattisgarh News: अमित शाह और राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में, शाह ने कहा- दिल्ली के दरबारियों की सरकार बदलनी है

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (शनिवार) छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री रायपुर और महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को संबोधित करेंगे
Amit Shah and Rahul Gandhi
Amit Shah and Rahul Gandhi

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (शनिवार) छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर और महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को संबोधित किया। अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है। शाह ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र प्रस्तुत किया। भाजपा का आरोप पत्र छत्तीसगढ़ी में लिखा है। कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर। इसके साथ ही आज राहुल गांधी भी नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

भाजपा ने जारी किया 104 पेज का आरोप पत्र

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 104 पेज का आरोप पत्र जारी किया है। जिसमें अटल बिहारी के संदेशों को भी शामिल किया गया। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोली है। साथ ही कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर सवाल उठाया। वहीं नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी आरोप लगाया। इस दौरान शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना है हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए, या विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली भाजपा सरकार चाहिए। ये दिल्ली के दरबारियों की सरकार बदलना है।

अमित शाह जारी किया आरोप पत्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भाजपा का आरोप पत्र सुबह 11 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जारी किया । उसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से सरायपाली जाएंगे। 3ः15 बजे वे जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5ः30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके पहले बीती देररात छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह ने कोर कमेटी की बैठक ली, जिसमें चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई।

आरोप पत्र के मुख्य बिंदू

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जारी आरोप पत्र में जंगल में वन्य प्राणियों के तस्करों का साम्राज्य, मानव हाथी के बीच संघर्ष में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य ठप्प, अभिवक्ति का गला घोंटने वाली कांग्रेस, नक्सल घटना के बहाने टारगेट किलिंग का आरोप, सहायक शिक्षकों का दमन करने वाली सरकार, उद्योगों के साथ केवल कागजों में एमओयू हो रहे हैं।

राहुल कांग्रेस युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होने वाले राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

Related Stories

No stories found.