relief-in-corona-rules-in-chandigarh-now-shops-will-open-till-9-pm
relief-in-corona-rules-in-chandigarh-now-shops-will-open-till-9-pm

चंडीगढ़ में कोरोना नियमों में राहत , अब दुकानें रात नौ बजे तक खुलेगी

चंडीगढ़ , 29 जून ( हि स ): चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना नियमों में कुछ राहत दी है। नगर ने अब दुकानें रात 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। अभी तक दुकानें रात 8 बजे तक खुल रही थीं। मंगलवार को पंजाब राजभवन में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में आयोजित कोरोना वॉर रूम बैठक के दौरान ये निर्णय लिए गए। अब शहर में ईवनिंग वैक्सीनेशन सेंटर भी शुरू होंगे। सभी सिविल अस्पतालों में शाम 5 से रात 9 बजे तक टीके लगाएं जाएंगे। सुखना लेक जैसे स्थानों पर बढ़ेगी सख्ती, कटते रहेंगे चालान।प्रशासक ने डीजीपी संजय बेनिवाल को आदेश दिए कि कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बढ़ाई जाए। विशेष रूप से सुखना झील और सार्वजानिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के तुरंत चालान के आदेश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / वेनिका / नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in