हड़ताली फार्मासिस्ट और एएनएम देंगे सामूहिक त्यागपत्र
हड़ताली फार्मासिस्ट और एएनएम देंगे सामूहिक त्यागपत्र

हड़ताली फार्मासिस्ट और एएनएम देंगे सामूहिक त्यागपत्र

पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार एवं बिहार आरबीएसके एएनएम संघ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रविवार को बैठक हुई, जिसमें सभी जिलों के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी । बैठक में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि भूषण ने कहा कि सरकार की भेदभाव नीति के खिलाफ हम जो आवाज उठा रहे हैं वह बिल्कुल जायज है। सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगें पूरी करे। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार से हमलोग पिछले एक माह से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि आयुष चिकित्सकों की तरह हमलोगों का भी मानदेय बढ़ाया जाए। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम लोग सामूहिक रूप से त्यागपत्र भी देने पर विचार करेंगे। मुंगेर के सुदर्शन ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हमलोग भूख हड़ताल पर जाएंगे। गया के साजिद का कहना था कि हमलोगों को अपना आंदोलन और तेज करना पड़ेगा। एएनएम संघ की अध्यक्ष उषा कुमारी ने कहा कि पिछले एक माह से 1500 कोरोना वॉरियर्स हड़ताल पर हैं और सरकार अनदेखी कर रही है। सीवान की माधवी का कहना था कि यदि हमलोगों को जल्द न्याय नहीं मिलता है तो सड़क पर उतरने को विवश होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के तहत कार्यरत 1500 से ज्यादा फॉर्मासिस्ट और एएनएम पिछले एक माह से हड़ताल पर हैं। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in