सात निश्चय योजनाओं के प्रभावकारी कार्यान्वयन को लेकर डीएम का निर्देश
सात निश्चय योजनाओं के प्रभावकारी कार्यान्वयन को लेकर डीएम का निर्देश

सात निश्चय योजनाओं के प्रभावकारी कार्यान्वयन को लेकर डीएम का निर्देश

मुंगेर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में केन्द्र और राज्य प्रायोजित विकास योजनाओं के प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए आज जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिला पदाधिकारी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना में आवेदन सृजन और आवेदन स्वीकृति के काम में गति लाने का कड़ा निर्देश दिया।डीएम को बैठक में बताया गया कि विगत सात दिनों में उपर्युक्त तीनों योजनाओं में लगभग एक हजार के आवेदन सृजित किए गए हैं । उन आवेदनों को स्वीकृति करने के काम भी चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in