सहरसा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार ऑनलाइन आयोजित
सहरसा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार ऑनलाइन आयोजित

सहरसा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार ऑनलाइन आयोजित

सहरसा,12अगस्त(हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में बदले हुए समय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बुधवार को जिले के सभी भाई-बहनों के लिए ऑनलाइन तथा श्री कृष्ण प्रश्नमंच भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते सेवा केंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हमें हर वर्ष आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कराता है व नई-नई प्रेरणा देता है। इस वर्ष प्रेरणा मिल रही है कि हमें श्री कृष्ण समान माखन प्रेमी बनना है।अपने मन के विचार, बोल व कर्म को सारयुक्त बनाना है। अपना समय श्वांस संकल्प, तन-मन-धन श्रेष्ठ कार्य में सफल कर सफलता का अनुभव करना है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही महापरिवर्तन के पश्चात स्वर्णिम दुनिया श्री कृष्ण पुरी आने वाली है। हम सबको ऐसी पावन दुनिया में चलने के लिए पवित्र, सात्विक एवं गुणवान बनना है। उन्होंने सभी जिलावासियों के स्वस्थ, सुरक्षित एवं खुशनुमा जीवन की शुभकामनाएं दी। जिले के लगभग एक सौ भाई-बहनों ने श्री कृष्ण प्रश्नमंच में हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 80 अंक लेकर सहरसा के अंशु भाई,द्वितीय पुरस्कार 76 अंक लेकर कृष्ण मोहन भाई एवं मुन्नी बहन तथा तृतीय पुरस्कार 72 अंक लेकर बृजेश भाई ने प्राप्त किया। इस पूरे कार्यक्रम को स्नेहा बहन ने संचालित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in