श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की याद में बजरंगदल ने किया रक्तदान
श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की याद में बजरंगदल ने किया रक्तदान

श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की याद में बजरंगदल ने किया रक्तदान

बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। वर्ष 1990 में अयोध्या में प्रथम कारसेवा के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए कारसेवकों की याद में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के युवकों की इकाई बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने होटल जेम्स में हर वर्ष की तरह गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाकर श्रद्धांजलि प्रकट किया। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल जिला संयोजक राज साह और विभाग संयोजक पंकज सिंह ने किया।मौके पर विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णदेव झा और बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने बताया की 492 वर्षों में साढ़े चार लाख बलिदान के कारण आज श्रीरामजन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण शुरू हुआ है। बजरंगदल के नेताओं ने कहा कि प्रथम कारसेवा के दौरान 1990 में मुलायम सिंह ने गोलियां चलवाकर निहत्थे, निर्दोष, अहिंसक कारसेवकों को मारकर सरयू नदी को लाल कर दिया गया। जिन्हें बजरंगदल देशभर में याद करके हर वर्ष 30 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक किसी एक दिन रक्तदान करता है। प्रदेश मठ मन्दिर प्रमुख रामशंकर कश्यप और जिला मंत्री विकास भारती ने बताया कि हिन्दू समाज को छुआ छूत से ऊपर उठना रक्तदान सिखाता है। रक्तदान करते हुए दिव्यांग कृष्णनंदन साह ने बताया कि मैं बजरंगदल का नियमित रक्तदाता हूं, रक्तदान से कमजोरी नहीं आती है। रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका मौसम, रीना, सोनम गौतम के अलावा मुकुल, बमबम, राम, मनोज, अरविंद एवं विवेक समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in