श्याम रजक का राजद में बढ़ा रुतबा
श्याम रजक का राजद में बढ़ा रुतबा

श्याम रजक का राजद में बढ़ा रुतबा

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष से बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव 27 से करेंगे बंगाल और असम का दौरा पटना, 19 जनवरी (हि.स.) । जदयू छोड़कर राजद में आए पूर्व मंत्री श्याम रजक का राजद ने प्रमोशन कर दिया है। उन्हें राजद का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि 11 दिन पहले यानी 7 जनवरी को राजद ने भूदेव चौधरी, प्रेम कुमार मणि और श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था। उस समय सत्ता पक्ष के नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा था कि श्याम रजक को राजद ने उपाध्यक्ष बनाकर डिमोशन कर दिया। श्याम रजक जब जदयू में थे तब वहां राष्ट्रीय महासचिव थे। विधानसभा चुनाव के पहले जिन नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ी, उसमें एक बड़ा नाम श्याम रजक का भी था। उन्होंने जब राजद की सदस्यता ग्रहण की तब इस बात की बहुत चर्चा हुई कि श्याम रजक फुलवारी से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, फुलवारी की सीट महागठबंधन में माले के हिस्से में चली गई और श्याम रजक चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। श्याम चुनाव भले नहीं लड़े लेकिन राजद में संगठन के स्तर पर लगातार सक्रिय रहे। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है। विधानसभा चुनाव में राजद को जितनी उम्मीद थी, उतनी सीटें हासिल नहीं हो पायी, नतीजा राजद को सत्ता हासिल नहीं हुई। जिन 69 सीटों पर राजद को जीत हासिल नहीं हुई उन सीटों की समीक्षा के लिए जो कमेटी जो बनाई गई है, उसकी जिम्मेदारी श्याम रजक को दी गई है। श्याम रजक ने कहा कि संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे। जहां भी कमजोरी है, उसे दूर करेंगे। 27 को बंगाल और असम भी जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in