शाहाबाद की 22 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारी शुरू
शाहाबाद की 22 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारी शुरू

शाहाबाद की 22 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारी शुरू

सुरेन्द्र सागर आरा,31 अक्टूबर(हि. स)।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब शाहाबाद प्रक्षेत्र के चार जिलों की 22 विधानसभा सीटों के मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। चारो जिलों के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियो ने मतगणना को लेकर स्वच्छ और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियो को पूरा करा लेने के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए हैं साथ ही मतगणना की तैयारियो की समीक्षा भी शुरू कर दी है। आरा के बाजार समिति में आगामी 10 नवम्बर को मतगणना होगी। यहां आरा,बड़हरा,जगदीशपुर,शाहपुर,तरारी, अगिआंव और संदेश विधानसभा के लिए मतगणना को लेकर मतगणना स्थल की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। भोजपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मतगणना को सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर बाजार समिति में होने वाली मतगणना के लिए मतगणना हॉल में टेबल से लेकर कर्मियों की तैनाती तक की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में सात सात टेबल होंगे।इन सातों टेबल पर 10-10 कर्मी लगाए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में एक टेबल निर्वाची पदाधिकारी और एक टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लगाए जाएंगे। इस तरह कुल सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में कुल 63 टेबल लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर मतगणना के कार्य के लिए बाजार समिति केंद्र पर कुल 490 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हॉल तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) को ले जाने के लिए अलग से 150 मजदूरों को लगाया जाएगा। भोजपुर जिले की सातो विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी साथ ही मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति के मतगणना परिसर में जाने पर रोक रहेगी।प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों को भी प्रवेश पत्र निर्गत किये जायेंगे।उन्हें बैठने के लिए अलग से व्यवस्था होगी।उनके ठहराव स्थल पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे जहां से वे रुझान देख सकेंगे। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि मतगणना केंद्र के भीतर जाने से पूर्व प्रवेश पत्र धारियों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा।आसपास की सड़कों को सील किया जाएगा।मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगा। आरा के बाजार समिति स्थित बज्र गृह की सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।सुरक्षा के ऐसे तगड़े इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नही मार सकता। रोहतास जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के हुए चुनाव की मतगणना भी 10 नवम्बर को होगी।सासाराम के तकिया स्थित बाजार समिति के प्रांगण में होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।सासाराम में कुल 98 टेबल बनाये गए हैं।प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गई है। रोहतास के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि जिले के चेनारी,सासाराम,करगहर,दिनारा, नोखा,डेहरी और काराकाट विधानसभा क्षेत्रो के चुनाव की मतगणना के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कैमूर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में होगा।कैमूर जिले के रामगढ़,भभुआ,चैनपुर और मोहनिया विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।यहां सुरक्षा की कमान सीआईएसएफ के जिम्मे है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारियो की समीक्षा की।उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। बक्सर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों बक्सर,डुमरांव,राजपुर और ब्रम्हपुर के मतगणना को लेकर भी तैयारियां पूरी की जा रही है और वज्र गृह की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अमन समीर ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया है। उन्होंने कहा है कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। फिलहाल आरा,बक्सर,रोहतास और कैमूर के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियो का पूरा ध्यान मतगणना पर ही केंद्रित है और मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in