शादी पंडाल से कम नहीं है मॉडल मतदान केंद्र की सजावट, दिए जा रहे हैं मतवृक्ष
शादी पंडाल से कम नहीं है मॉडल मतदान केंद्र की सजावट, दिए जा रहे हैं मतवृक्ष

शादी पंडाल से कम नहीं है मॉडल मतदान केंद्र की सजावट, दिए जा रहे हैं मतवृक्ष

बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मॉडल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर सजावट तक की विशेष व्यवस्था की गई है। इन मतदान केंद्र पर पर्यावरण संरक्षण के भी संदेश दिए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर बैंड बाजे के साथ मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। इसके आगे सहायता केंद्र लगाया गया है, जहां सभी जानकारी देने के साथ साथ सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। वहीं, शादी की तरह सजे पंडाल में भव्य सजावट के साथ कुर्सी-टेबुल लगाए गए हैं। मतदान कक्ष निकलने के बाद मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मतवृक्ष दिए जा रहे हैं। मतदाता के साथ आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है। डीपीआरओ भुवन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडल मतदान केंद्र पर बनाकर विशेष व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां की मतदान दल से लेकर सुरक्षा तक के तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल संभाल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/राजीव-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in