वनपाल के प्रारंभिक लिखित परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
वनपाल के प्रारंभिक लिखित परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

वनपाल के प्रारंभिक लिखित परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

दरभंगा, 12 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार में वनपाल के प्रारंभिक लिखित परीक्षा रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु चयन के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 20 दिसम्बर रविवार को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र स्थित 04 परीक्षा केंद्र सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा,.+2 एमएल एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा, मिल्लत कॉलेज दरभंगा एवं +2 राजकीय उच्च विद्यालय दरभंगा में आयोजित की गई है। उक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वहीं 07:00 बजे पूर्वाह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है। आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in