लोकमान्य तिलक टर्मिनल- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर से परिवर्तित समय सारिणी से चलेगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर से परिवर्तित समय सारिणी से चलेगी

लोकमान्य तिलक टर्मिनल- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसम्बर से परिवर्तित समय सारिणी से चलेगी

छपरा, 30 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन के परिचालन समय में 01 दिसम्बर से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 01 दिसम्बर से चलायी जायेगी। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। -01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 11.55 बजे, कल्याण से 12.15 बजे, नासिक रोड से 15.00 बजे, मनमाड से 16.15 बजे, चालीसगांव से 17.05 बजे, पचोरा से 17.40 बजे, जलगांव से 18.25 बजे, भुवावल से 19.00 बजे, बुहरानपुर से 19.50 बजे, खण्डवा से 21.02 बजे, इटारसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.30 बजे, नरसिंहपुर से 01.30 बजे, जबलपुर से 03.00 बजे, कटनी से 04.15 बजे, मैहर से 05.00 बजे, सतना से 05.40 बजे, मानिकपुर से 07.32 बजे, नैनी से 09.05 बजे, प्रयागराज से 10.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.17 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.27 बजे, भुलनपुर से 12.13 बजेे, वाराणसी से 12.45 बजे, वाराणसी सिटी से 12.55 बजे, सारनाथ से 13.08 बजे, औंड़िहार से 13.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.15 बजे, युसूफपुर से 14.31 बजे, बलिया से 15.17 बजे, सुरेमनपुर से 16.18 बजे, छपरा से 17.55 बजे, दिघवारा से 19.02 बजे, सोनपुर से 19.29 बजे, हाजीपुर से 19.47 बजे, भगवानपुर से 20.04 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.42 बजे, ढोली से 21.05 बजे, समस्तीपुर से 22.40 बजे, तीसरे दिन लहरिया सराय से 00.15 बजे, दरभंगा से 00.32 बजे, सकरी से 01.00 बजे, तथा मधुबनी से 01.29 बजे छूटकर जयनगर 02.45 बजे पहुॅचेगी। 01061 जयगनर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर से 13.00 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 13.36 बजे, सकरी से 13.52 बजे, दरभंगा से 14.35 बजे, लहरिया सराय से 14.44 बजे, समस्तीपुर से 16.20 बजे, ढ़ोली से 16.44 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.20 बजे, भगवानपुर से 17.51 बजे, हाजीपुर से 18.25 बजे, सोनपुर से 18.37 बजे, दिघवारा से 19.02 बजे, छपरा से 20.15 बजे, सुरेमनपुर से 20.44 बजे, बलिया से 21.25 बजे, युसूफपुर से 22.03 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.37 बजे, औंड़िहार से 23.10 बजे, सारनाथ से 23.24 बजे, वाराणसी सिटी से 23.47 बजे, दूसरे दिन वाराणसी 00.15 बजे, भुलनपुर से 00.29 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.12 बजे, प्रयागराज रामबाग से 02.43 बजे, प्रयागराज से 03.20 बजे, नैनी से 03.41 बजे, मानिकपुर से 05.15 बजे, सतना से 06.25 बजे, मैहर से 06.56 बजे, कटनी से 07.45 बजे, जबलपुर से 09.10 बजे, नरसिंहपुर से 10.20 बजे, पिपरिया से 11.20 बजे, इटारसी से 12.50 बजे, खण्डवा से 15.15 बजे, बुहरानपुर से 16.10 बजे, भुसावल से 17.15 बजे, जलगांव से 17.45 बजे, मनमाड से 20.00 बजे, नासिक रोड से 20.55 बजे, कल्याण से 23.20 बजे तथा थाणे से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.25 बजे पहुॅचेगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in