रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में बिजली चोरी पर कार्रवाई
रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में बिजली चोरी पर कार्रवाई

रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में बिजली चोरी पर कार्रवाई

आरा, 11 जुलाई(हि.स.)। भोजपुर जिले के शाहपुर में रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में बिजली चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। इस अस्पताल के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी विगत छह महीने से बिजली की चोरी कर रही थी। इस बीच स्थानीय लोगों की शिकायत पर शनिवार को बिजली विभाग हरकत में आया और निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल में पोल से खींचे गये बिजली के तार को काट दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शाहपुर विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता ने विद्युत कर्मियों को निर्देश देकर बिजली कटवायी है। लोगों का कहना था कि रेफरल अस्पताल के निर्माण कार्य में लगे संवेदक राजेश कुमार गुप्ता पर बिजली चोरी को लेकर ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और ना ही जुर्माना किया गया है, जबकि संवेदक लगातार छह माह से बिजली की चोरी कर रहा था जिसमें हजारों रुपये की क्षति बिजली विभाग को हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in