राज्यभर में चला ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष जांच  अभियान,  105 वाहन जब्त
राज्यभर में चला ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष जांच अभियान, 105 वाहन जब्त

राज्यभर में चला ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष जांच अभियान, 105 वाहन जब्त

पटना, 12 दिसंबर (हि.स.)। परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को राज्यभर में ओवरलोडेड ट्रक एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया। सभी जिलों में चलाए गए इस अभियान के दौरान लगभग कुल 171 व्यावसायिक वाहनों को ओवरलोडिंग तथा अन्य नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बालू लदे एवं अन्य ओवरलोडेड वाहनों की जांच में 105 वाहनों को जब्त किया गया है। व ओवरलोडेड 31 ट्रकों एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के परमिट रद्द करने की अनुशंसा संबंधित जांच पदाधिकारियों ने की है। परिवहन सचिव ने बताया कि ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन किया जाना सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। वाहनों की ओवरलोडिंग से न केवल पुल और सड़कों को क्षतिग्रस्त होती है, बल्कि सड़क दुर्घटना एवं वाहन जनित प्रदूषण के साथ राजस्व को भी प्रभावित करती है। ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि ओवरलोडिंग पर कड़ाई से कार्रवाई करें। ओवरलोडेड वाहनों की जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला परिवाहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को भी निर्देश दिया गया है। सभी जिलों में चले ओवरलोडिंग विशेष जांच अभियान में ट्रक एवं अन्य ओवरलोडिंग व्यावसायिक वाहनों पर कुल लगभग 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिलों में यह अभियान डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा चलाया गया। इसके साथ ही जिलों में सीटबेल्ट जांच अभियान चलाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in