राजनैतिक फ़ायदे के लिए राजद नेतृत्व के इशारे पर हुई मुंगेर की घटनाः दानिश रिजवान
राजनैतिक फ़ायदे के लिए राजद नेतृत्व के इशारे पर हुई मुंगेर की घटनाः दानिश रिजवान

राजनैतिक फ़ायदे के लिए राजद नेतृत्व के इशारे पर हुई मुंगेर की घटनाः दानिश रिजवान

मुंगेर की घटना में आईएएस अधिकारी संजीव कुमार यादव भी शामिल हैं, उसकी जांच आवश्यक संजीव के पिता चंद्रिका यादव राजद नेता हैं और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुंगेर की हिंसक घटना को लेकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि राजद नेतृत्व ने सत्ता प्राप्ति के लिए मुंगेर को आग के हवाले कर दिया। दानिश ने कहा कि यह पहला मौक़ा नहीं जब राजद नेता सत्ता के लिए मानव की बलि चढ़ा रहे हैं। इससे पहले जब सूबे में लालू-राबडी राज था तो अपनी सत्ता बचाने के लिए हर दिन हत्या अपहरण के साथ-साथ नरसंहार तक करवाते थे। इसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने भी कुर्सी के लिए मुंगेर को आग के हवाले करवाने की पूरी कोशिश की। हम प्रवक्ता ने मुंगेर की घटना में 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार यादव की संलिप्तता की भी जांच की मांग करते हुए कहा कि संजीव कुमार यादव मुंगेर के बरियारपुर के रहने वाले हैं और चर्च ज़मीन घोटाले में उनके खिलाफ जांच चल रही है। इस कारण राजद को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने मुंगेर में आग लगवाने का काम किया है इसकी जांच भी आवश्यक है। साथ ही चुनाव आयोग को पता करना चाहिए कि जब राज्य सुरक्षा नीति के तहत सचिव स्तर के नीचे के किसी भी पदाधिकारी को बॉडीगार्ड देने का प्रावधान नहीं है तो आख़िर किस नियम के तहत संजीव कुमार को बॉडीगार्ड दिया गया है। दानिश ने कहा कि संजीव कुमार यादव के पिता चंद्रिका यादव भी राजद के नेता हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफ़ी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि मुंगेर की घटना में राजद नेतृत्व और आईएएस संजीव कुमार की संलिप्तता की जांच करवाए, ताकि बिहार की जनता को पता चल पाये कि किस प्रकार सत्ता के लिए राजद नेता दंगा भड़काते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in