मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत ‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’ कार्यक्रम
मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत ‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’ कार्यक्रम

मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत ‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’ कार्यक्रम

भागलपुर, 20 सितंबर (हि.स.)।भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के तरछा गांव में रविवार को मौसम अनुकूल कृषि योजनान्तर्गत किसानों के लिए ‘‘प्रशिक्षण-सह-प्रक्षेत्र भ्रमण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अजय कुमार सिंह, कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. आरके सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा और डॉ आरएन सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा ने दीप प्रज्जवलित कर किया । सबसे पहले कुलपति ,निदेशक एवं सह निदेशक प्रसार शिक्षा ने दामूचक, लौंगाई एवं तरछा में तकनीकी प्रदर्शन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र सबौर ने उपस्थित लोगों एवं किसानों का स्वागत किया तथा मौसम अनुकूल कृषि अन्तर्गत चयनित गाँवों यथा गोराडीह प्रखण्ड के दामूचक, तरछा, कासिमपुर, लौंगाई, गोडा एवं सन्हौला प्रखण्ड के सकरामा गाँव में तकनीकी प्रदर्शन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम में मेड़ पर मक्के की 15 एकड़, धान की सीधी बुवाई 197.5 एकड़ और लेजर लैंड लेवलर से खेत का समतलीकरण 100 एकड़ में किया गया। जल संचयन एवं मेड़बंदी 78 एकड़ और वैकल्पि सूखी एवं गीली धान की खेती 78 एकड़ में की गयी ।कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक पंकज कुमार एवं शस्य विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार मौर्य ने समसमायिक जानकारी उपलब्ध कराई एवं किसानों के साथ चर्चा की । इस अवसर पर डॉ आशीष चौरसिया, अल्काज्योति शर्मा, शशि कान्त सहित ‘‘मौसम अनुकूल कृषि योजना’’ के चयनित गाँवों के 280 किसानों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in