मोतिहारी में मतदाता जागरूकता के लिए निकला  मशाल जुलूस
मोतिहारी में मतदाता जागरूकता के लिए निकला मशाल जुलूस

मोतिहारी में मतदाता जागरूकता के लिए निकला मशाल जुलूस

मोतिहारी, 05 नवम्बर (हि. स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में गुरुवार को देर शाम मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलूस निकला गया। जुलूस गांधी संग्रहालय से शुरू होकर टाउन हाल तक गया जिसमें मेरा "वोट मेरा अधिकार" , "पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे", "लोकतंत्र में सब की जिम्मेवारी 7 नवंबर को हो सबकी भागीदारी" , "वोट करेंगे - वोट करेंगे" नारे लग रहे थे । गांधी संग्रहालय एवं टाउन हॉल में खूबसूरत रंगोली बनायी गयी थी जिसे मोमबत्तियों से सजाया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि आप निर्भीक होकर 7 नवंबर को मतदान करें। साथ ही उन्होंने पहले हुए मतदान के लिए जिले के लोगों को धन्यवाद दिया । मशाल जुलूस में गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रज किशोर सिंह , अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी , वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, समेत जिले के बुद्धिजीवी सहित गणमान्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in