मीठापुर बस स्टैण्ड से खुलने वाली छह गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त
मीठापुर बस स्टैण्ड से खुलने वाली छह गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त

मीठापुर बस स्टैण्ड से खुलने वाली छह गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त

पटना, 19 अगस्त (हि.स.)। बिहार में लॉकडाउन के बाद भी पटना के मीठापुर बस स्टैण्ड से धड़ल्ले से बसों का परिचालन हो रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद भी बुधवार को पटना जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 बसों को जब्त कर लिया। बताते चलें कि बिहार में 6 सिंतबर तक अनलॉक थ्री लागू है। इसको लेकर सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की गयी है उसमें सार्वजनिक बसों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। लेकिन, सरकार के आदेश के बाद भी मीठापुर बस स्टैंड से सार्वजनिक बसों का परिचालन हो रहा था। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम मीठापुर बस स्टैंड के पास सादे लिबास में गई और वहां से खुलने वाली बसों का टिकट लेकर उसमें बैठ गई। गाड़ी जैसे ही बस स्टैंड से खुली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गाड़ी को जब्त कर लिया। जब्त गाड़ियों को जक्कनपुर थाने में लाकर लगाया गया है। पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई चलती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in