मधुबनी के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कल , बनाया गया नियंत्रण कक्ष
मधुबनी के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कल , बनाया गया नियंत्रण कक्ष

मधुबनी के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कल , बनाया गया नियंत्रण कक्ष

मधुबनी,2 नवम्बर, (हि.स.)। मधुबनी जिले में द्वितीय चरण में चार विधान सभा क्षेत्रों में कल मतदान होगा ।इसके लिए चुनाव की सभी तैयारियां सोमवार को कर ली गई हैंं। जिला निर्वाचन कोषांग ने सोमवार को देर शाम बताया कि ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर कोविड सुरक्षा के साथ सभी कर्मियों को भेजा गया है। जिला मुख्यालय में द्वितीय चरण के 4 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे ने सोमवार की देर शाम नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। नियंत्रण कक्ष में बेस फोन सहित मोबाइल लगाए गए हैं। लगभग एक दर्जन से ऊपर वरीय व कनीय पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। निर्देश दिया गया है कि सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मधुबनी ,राजनगर, झंझारपुर ,फुलपरास में कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर वहां के सेक्टर पदाधिकारी व पदस्थापित कर्मियों को सर्वप्रथम नियंत्रण कक्ष में सूचना भेजनी है ।सुबह 7:00 बजे से लेकर 6:00 बजे संध्या तक चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना का आदान प्रदान करने के लिए यहां सम्पर्क करने को कहा गया है। इसी प्रकार कोई भी कमी होने पर या गड़बड़ी की शिकायत नियंत्रण कक्ष में की जाएगी । यहां सूचना मिलने के बाद दण्डाधिकारी को उस स्थान के लिए भेजने का निर्देश दिया है।डीएम ने देर शाम नियंत्रण का जायजा लिया । यहां डीएम के साथ एसपी ने संयुक्त निरीक्षण किया है।एसपी डा सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को भी नियंत्रण कक्ष से संपर्क रखने को कहा गया है जिससे कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना व कार्रवाई की व्यवस्था जिला मुख्यालय से की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in