मगध प्रमंडल में हुआ चहुंमुखी विकास: आयुक्त
मगध प्रमंडल में हुआ चहुंमुखी विकास: आयुक्त

मगध प्रमंडल में हुआ चहुंमुखी विकास: आयुक्त

गया, 16 अगस्त (हि.स.)। मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगवा चुबा आओ ने शनिवार को गया के एतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं । आयुक्त ने कहा कि मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से चहुंमुखी विकास हुआ है। गया में 17 फीट भू -जलस्तर बढ़ा है। वहीं, उग्रवाद और चरमपंथ के लिए चर्चित इलाकों में आज जनजीवन सामान्य हो गया है।आम आदमी कहीं भी बेरोकटोक आ-जा रहा है। सरकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।इस मौके पर आई जी राकेश कुमार राठी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंसिग के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिलाधिकारी अभिषेक ने कोरोना फाइटर को सम्मानित किया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विद्यालय परिसर में कुलपति डा हरिश्चंद्र राठौर ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि आज जहाँ वैश्विक स्तर पर दुनिया के कई विकसित देश शोध की तरफ अग्रसर हैं और नए - नए अविष्कार हो रहे हैं ऐसे में भारत में भी गुणवत्तापूर्ण शोध की तरफ काफी रुझान है।ऐसे परिदृश्य में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने भी शोध की तरफ काफी मुस्तैदी से क़दम बढ़ाया है जो सराहनीय है। गुणवत्तापूर्ण एवं उत्साहवर्धक परिणामों से प्रेरित शोध कार्यों से ही विवि को हालिया रैंकिंगस में बिहार के प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ देशभर के सम्मानित विश्वविद्यालयों में सम्मानजनक रैंकिंग प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। कुलपति डा हरिश्चंद्र राठौर के अनुसार गुणवतापूर्ण शोध से उत्साहवर्धक परिणाम प्राप्त करना भी देशभक्ति है और इसके लिए केन्द्रीय विवि के समस्त प्राध्यापक एवं शोधार्थी बधाई के पात्र हैं। जन संपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए विवि के प्रांगण में देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुलपति के साथ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, वित्ताधिकारी गिरीश रंजन, डीएसडब्लू प्रोफेसर आतिश पराशर, प्रॉक्टर प्रोफेसर कौशल किशोर, विभिन्न संकाय के अधिष्ठाता, विभागअध्य्क्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in