बेपरवाही के बीच बिहार में फिर मिले 2078 कोरोना मरीज
बेपरवाही के बीच बिहार में फिर मिले 2078 कोरोना मरीज

बेपरवाही के बीच बिहार में फिर मिले 2078 कोरोना मरीज

कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.35 लाख के पार सूबे में अबतक 688 मरीजों की हो चुकी है मौत पटना, 30 अगस्त (हि.स.) । कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से बेपरवाह होती व्यवस्था के बीच बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में अबतक तीन मिलियन से भी अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रविवार को भी सूबे में कोरोना से संक्रमित कुल 2078 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख, 35 हजार, 013 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इससे नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 688 हो गई है। बिहार के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि महज 24 घंटे के भीतर 2231 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब एक लाख, 17 हजार के पार चली गई है। राज्य में अब तक कुल 1,17,305 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से 2078 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,07,730 सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 30,97,137 जा पहुंचा है। बिहार में अब तक 1,17,305 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेशियो 86.88 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 17,019 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 254 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा अररिया में 101, भागलपुर में 102, मधुबनी में 116, पूर्णिया में 100, सहरसा में 112, अरवल में 33, औरंगाबाद में 64, बांका में 33, बेगूसराय में 89, भोजपुर में 79, बक्सर में 18, दरभंगा में 29, पूर्वी चंपारण में 80, गया में 46, गोपालगंज में 40, जमुइ में 30, जहानाबाद में 46, कैमूर में 15, कटिहार में 46, खगड़िया में 12, किशनगंज में 31, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 48, मुंगेर में 23, मुजफ्फरपुर में 84, नालंदा में 48, नवादा में 15, रोहतास में 50, समस्तीपुर में 56, सारण में 47, शेखपुरा में 18, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 24, सीवान में 17, सुपौल में 42, वैशाली में 26 और पूर्वी चंपारण में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in