बिहार से रांची और टाटा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें अब 30 दिसम्बर तक चलेंगी
बिहार से रांची और टाटा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें अब 30 दिसम्बर तक चलेंगी

बिहार से रांची और टाटा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें अब 30 दिसम्बर तक चलेंगी

पटना, 30 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से रांची तथा दानापुर तथा छपरा से टाटा के लिए चलायी जा रही पूजा स्पेशल का परिचालन अब 30 दिसम्बर, 2020 तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को कोविड के नियम का पालन करना होगा। साथ ही ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। जिन ट्रेनों को विस्तार मिला है उनमें 08181 टाटा-छपरा, 08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल, 08183 टाटा-दानापुर और 08184 दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल, 08623 इस्लामपुर-हटिया और 08624 हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल, 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट औऱ 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल शामिल हैं। इसके अलावा 02363 पटना-रांची और 02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in