पाँचवा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के उपलक्ष्य में भव्य पाग शोभा यात्रा
पाँचवा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के उपलक्ष्य में भव्य पाग शोभा यात्रा

पाँचवा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के उपलक्ष्य में भव्य पाग शोभा यात्रा

दरभंगा, 04 दिसम्बर (हि.स.)। युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित विद्यापति समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य पाग शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व कौशल वत्स के किया। इस पाग शोभा यात्रा का उद्देश्य मिथिला की पारंपरिक परिधान को जन-जन तक पहुंचाना है। जिसमें वृहत स्तर पर ग्रामीण बुजुर्ग शामिल हुए । पाग शोभा यात्रा के सम्बंध में जानकारी देते हुए कौशल वत्स ने कहा कि महाकवि विद्यापति के स्मृति पर्व दिवस के अवसर पर गांव के सभी धर्मस्थल पर प्रणाम करने के उपरांत कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए यह शोभायात्रा निकाली गई है। उल्लेखनीय है कि गत कई वर्षों से जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहसराम गांव में युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन द्वारा विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम वत्स , चंदन ठाकुर , विद्या भूषण राय , कुंदन राय , स्थानीय मुखिया सुमन्त झा , पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी , कामेश्वर चौधरी , मंगनिराम चौधरी , पूरन चौधरी , दीपू ठाकुर , हीरा ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रमापति चौधरी, पुरुषोत्तम राय , समेत सकैडो ग्रामवासी उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in