पवित्रतम छठ का चतुर्थ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न
पवित्रतम छठ का चतुर्थ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

पवित्रतम छठ का चतुर्थ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

नवादा 21 नवम्बर (हि.स.)। उदीयमान सूरज के अर्घ्य के साथ ही शनिवार को छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया। बार-बार जिला प्रशासन के कोरोना महामारी को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील के बावजूद नियमों और सरकारी घोषणाओं को धत्ता बताते हुए छठ व्रतियों ने भीड़ पूर्ण माहौल में छठ घाटों पर छठ पर्व का समापन किया। सैकड़ों लोगों ने अपने घर के छत के ऊपर ही अर्घदान कर छठ संपन्न कराया ।नवादा जिले के सूर्य मंदिर सूर्य धाम घाट ,शोभ शिव मंदिर छठ घाट ,गढ़पर सूर्य मंदिर घाट ,मंगर बीघा सूर्य मंदिर घाट, हडीया का पवित्रतम सूर्य मंदिर तालाब सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी उल्लास के साथ हिंदुओं का पवित्र तम छठ त्यौहार संपन्न कराया गया। बुधवार से ही नहाए खाए के साथ शुरू किए गए ईस पवित्रतम छठ का समापन शनिवार को कराया गया ।चर्चित क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन ने अपने परिजनों के साथ पुरानी जेल रोड स्थित अपने पैतृक मकान में ही छठ पर्व मनाया। डीएम यशपाल मीणा,एसपी हरिप्रसाद यस की कड़ी चौकसी के बीच नवादा जिले में छठ संपन्न हुई। छठ के अवसर पर जिले का माहौल पूर्णता शांतिपूर्ण रहा ।छठ घाट के कारण कुछ जगहों पर रहे तनाव को भी जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से बैठकर समाधान निकाला ।जिस कारण उन्हें इलाकों में भी शांतिपूर्ण संपन्न हुए। नवादा के मेन रोड सहित कई जगहों पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की ।इतना तो जरूर कहा जा सकेगा कि जिला प्रशासन के भीड नहीं जुटाने के करोना नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए आम लोगों ने पवित्रतम छठ का समापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in