पब्लिक ओपिनियन: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सबसे बड़ा हथियार
पब्लिक ओपिनियन: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सबसे बड़ा हथियार

पब्लिक ओपिनियन: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सबसे बड़ा हथियार

छपरा, 18 नवम्बर (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रणण का रफ्तार भले हीं कम हो गया हो। लेकिन खतरा अभी बरकरार है। थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी समस्या बन सकती है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतना जरूरी है। महापर्व छठ पूजा भी शुरू हो गयी है। इस दौरान बाजारों में भी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आम से लेकर खास लोगो ने भी मास्क के उपयोग को लेकर अपनी बातों से अन्य लोगों को जागरूक किया है। युवा मृत्युंजय कुमार का कहना है कि समाज को जागरूक करने की जिम्मेवारी युवाओ पर है। कोरोना से बचाव को लेकर अभी तक कोई भी दवा नहीं बनाई जा सकी है। युवा ठानते हुए मास्क को अनिवार्य रुप से लगाएं और खतरे से बचे रहे। एएनएम अनिता का कहना है कि संक्रमण से फैलने वाली इस बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय है शारीरिक दूरी और मास्क पहनना। मास्क का उपयोग दवा समझ कर करना चाहिए। यदि हम मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो कोरोना होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा। अरविंद कुमार का कहना है कि हम अनजाने में अपने हाथों से मुंह को छूते रहते हैं। लेकिन यदि मास्क पहनते हैं तो संक्रमण का खतरा कम रहेगा। मास्क की भी नियमित सफाई करते रहना चाहिए। मास्क लगाकर आस-पास में फैले संक्रमण से बच सकते हैं। मास्क को आदत में शुमार कर लें। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर ने बताया कि एक बार हम लोग सुरक्षित हो गए तो संभवतः यह समाज के लिए खुशी की बात होगी। समाज के लोगों को भी जागरूक करते रहें। वैक्सीन के निर्माण में समय लग सकता है। ऐसे में तत्काल मास्क ही वैक्सीन है। ऐसे में हम लोगों की प्राथमिकता स्वयं तथा दूसरों को मास्क पहनने तथा पहनाने को लेकर है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in