नये समय-सारणी से चलेगी छपरा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल

नये समय-सारणी से चलेगी छपरा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल
नये समय-सारणी से चलेगी छपरा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल

छपरा, 06 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से लोक मान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन के समय सारणी में रेल प्रशासन ने परिवर्तन किया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। संशोधित समय-सारणी के अनुसार 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को छपरा से 05.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06.45 बजे, भटनी से 08.00 बजे, बेल्थरा रोड से 08.28 बजे, मऊ जं. 09.20 बजे, मोहम्मदाबाद से 09.41 बजे, आजमगढ़ से 10.10 बजे, सरायमीर से 10.53 बजे, खोरासन रोड से 11.12 बजे, शाहगंज से 12.10 बजे, जौनपुर से 13.03 बजे, जफराबाद से 13.18 बजे, मड़ियाहू से 13.45 बजे, जंघई से 14.28 बजे, फूलपुर से 14.56 बजे, प्रयागराज जं. 16.40 बजे, सतना 20.35 बजे, जबलपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.45 बजे, भुसावल से 07.40 बजे, नासिक रोड 11.05 बजे कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.10 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.05 बजे पहुॅच रही है। वापसी यात्रा में 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर थाणे से 11.15 बजे, कल्याण से 11.40 बजे, नासिक रोड से 14.30 बजे, भुसावल से 17.40 बजे, इटारसी से 22.10 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, सतना से 04.10 बजे, प्रयागराज जं. से 08.35 बजे, फूलपुर से 10.43 बजे, जंघई जं. से 11.40 बजे, मड़ियाहू से 12.40 बजे, जफराबाद से 13.17 बजे, जौनपुर से 13.33 बजे, शाहगंज से 14.55 बजे, खोरासन रोड से 15.18 बजे, सरायमीर से 15.31 बजे, आजमगढ़ से 16.05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16.28 बजे, मऊ जं. 17.06 बजे, बेल्थरा रोड से 17.39 बजे, भटनी से 19.02 बजे, मैरवा से 19.40 बजे तथा सीवान से 20.10 बजे छूटकर छपरा 21.05 बजे पहुॅच रही है। इस गाड़ी में रेक संरचना पूर्ववत है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in