नए कृषि कानून के खिलाफ जनता दल राष्‍ट्रवादी ने पटना में किया कैंडल मार्च
नए कृषि कानून के खिलाफ जनता दल राष्‍ट्रवादी ने पटना में किया कैंडल मार्च

नए कृषि कानून के खिलाफ जनता दल राष्‍ट्रवादी ने पटना में किया कैंडल मार्च

पटना, 10 दिसंबर (हि.स.)। जनता दल राष्ट्रवादी ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को पटना के कारगिल चौक कैंडल मार्च निकाला। इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जुलफिकार अफताब ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नया कृषि कानून किसान विरोधी है। इसलिए सरकार को इसे वापस लेना होगा। इसी के खिलाफ आज हमने यह कैंडिल मार्च पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रंजन यादव और राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान के मार्गदर्शन में निकाला। उन्होंने कहा कि अन्नदाता प्रधानमंत्री के इस षड्यंत्र को समझ चुके हैं। सरकार अनावश्यक रूप से मुद्दों को लंबा कर रही है और किसानों को अनुचित दर्द दे रही है, क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को इस सर्द मौसम में सड़क पर बैठने के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी मांग करती है कि प्रधानमंत्री अविलंब इस बिल को वापस लें, क्योंकि देश अन्नदाता पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगा। जनता दल राष्ट्रवादी के कैंडल मार्च में रिजुआन हाशिम, अब्दुल रहमान, मो. साहिल, बबलू कुशवाहा, जयराम राय, डॉ. संजीत राम, डॉ. संजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in