दुर्गापूजा के लिए  बेल न्योती कार्यक्रम का भव्य आयोजन
दुर्गापूजा के लिए बेल न्योती कार्यक्रम का भव्य आयोजन

दुर्गापूजा के लिए बेल न्योती कार्यक्रम का भव्य आयोजन

मधुबनी, 22अक्टूबर,( हि.स.)। मधुबनी जिले में दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से चल रहा है. षष्ठी तिथि गुरुवार को दिन में मां कात्यायनी की पूजा -अर्चना की गई। गुरुवार की शाम में भगवती के आह्वान को बेल न्योती कार्यक्रम किया गया। विभिन्न दुर्गा स्थानों के पंडालों में उत्सवी माहौल है । लोगों ने उत्साहित होकर बेल न्योती कार्यक्रम में भाग लिया । इसमें एक साथ जोड़ा बेल को रंगीन कपड़े में बाँध कर अभिमंत्रित किया गया । कल सुबह में भगवती का आगमन होगा । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in