दिनकर विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन
दिनकर विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

दिनकर विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

बेगूसराय, 22 सितम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाकर #बेगूसराय वांट दिनकर यूनिवर्सिटी शेयर किया जा रहा है। चुनाव के समय अचानक से उभर कर सामने आए इस मामले ने राजनीतिक महकमे में हलचल मचा दी है। सभी दल, छात्र संगठन के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, पत्रकार एकजुट हो चुके हैं। मंगलवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले दिन मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री तथा बेगूसराय के सभी जनप्रतिनिधियों को दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पत्र लिखा है। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब होता है बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना। आज तक किसी भी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अपना मुंह नहीं खोला है। बेगूसराय का छात्र समुदाय लगातार 20 वर्षों से ठगी का शिकार हो रहा है। जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दिनकर विद्यालय की स्थापना के लिए आंदोलन कर यह लड़ाई जीतेगी। जयंती पर जीडी कॉलेज में दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सभा का आयोजन होगा। 25 सितम्बर को बिहार के प्रांतीय संगठन मंत्री बेगूसराय आकर 'दिनकर विश्वविद्यालय: एक आंदोलन' के लिए रणनीति बनाएंगे। 26 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक तमाम जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा। चार से दस अक्टूबर तक लाखों छात्र-छात्राओं के बीच दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार एवं नगर सह मंत्री आदित्य राज ने कहा कि 23 सितम्बर को हो रहे डिजिटल आंदोलन में विद्यार्थी परिषद ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आई है। सरकार और जनप्रतिनिधि दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो वे उनके नाम पर बेगूसराय में विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना करे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in