तृतीय चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2711मतदान केन्द्रों पर होंगा चुनाव, तैयारी पूरी
तृतीय चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2711मतदान केन्द्रों पर होंगा चुनाव, तैयारी पूरी

तृतीय चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2711मतदान केन्द्रों पर होंगा चुनाव, तैयारी पूरी

मधुबनी, 5 नवम्बर (हि.स.)। जिला में तृतीय चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरूवार को जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार 2711 मतदान केंद्रों पर 18.78 लाख मतदाता शनिवार 7 नवम्बर को मतदान करेंगे।तीसरे चरण में जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर कोरोना सुरक्षा के साथ चुनाव कर्मियों को मतदान कराने का निर्देश डीएम डा नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा दिया गया है। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 416 मतदान केंद्र पर 2, 90,646 मतदाता, बेनीपट्टी क्षेत्र में 440 मतदान केंद्र पर 2,99,169 मतदाता वोट डालेंगे। वैसे ही खजौली विधान सभा क्षेत्र में 433 मतदान केंद्र पर 3,05,213 मतदाता हैं। बाहुबरही विधानसभा क्षेत्र में 447 मतदान केंद्र पर 3,13,930 मतदाताओं को वोट डालने हैं। ,बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 483 मतदान केंद्र पर 3,27,936 मतदाता एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में 492 मतदान केंद्र पर 3,41,851 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।सभी विधानसभा क्षेत्रों मे कुल 332 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एसपी डा सत्य प्रकाश ने बताया कि सभी 2711 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। अर्द्धसैनिक बलों सहित पुलिस के जवान तैनात होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in