तृतीय चरण चुनाव में दो बजे तक 39.31फीसदी मतदान
तृतीय चरण चुनाव में दो बजे तक 39.31फीसदी मतदान

तृतीय चरण चुनाव में दो बजे तक 39.31फीसदी मतदान

मधुबनी,7नवम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से सभी जगहों पर शान्तिपूर्वक मतदान की सूचना है।शनिवार को जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार दिन दो बजे तक सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 39.31 फीसदी मतदान हुआ है।बाबूबरही विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 43.1प्रतिशत मतदान दो बजे तक हो चुका है।जबकि खजौली में कम 34.1फीसदी मतदान हुआ है।इधर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा में 37.2 तथा लौकहा में 40.4 फीसदी वोटिंग हुआ है।बिस्फी विधानसभा क्षेत्रों में 40.8 तथा बेनीपट्टी क्षेत्र में 40.26 प्रतिशत मतदान दो बजे तक होने की खबर है।धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पंक्तियां भी कम हो रही है।लौकहा में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने पैत्रिक गांव मनसापुर में वोट डाला है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in