तृतीय चरण चुनाव के पहले नेपाल सीमा सील, 85 कंपनी  सुरक्षा बलों की तैनाती
तृतीय चरण चुनाव के पहले नेपाल सीमा सील, 85 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती

तृतीय चरण चुनाव के पहले नेपाल सीमा सील, 85 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती

मधुबनी, 5 नवम्बर (हि.स.)। मधुबनी जिलै में तृतीय चरण में होने जा रहे चुनाव के लिए केन्द्रीय सैनिक बलों की 85 कंपनियां प्रतिनियुक्त की गयी हैंं। गुरूवार की देर शाम डीएम व एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता में शनिवार को होने वाले चुनाव की सभी तैयारियों की जानकारी दी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश ने मधुबनी जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के चुनाव की तैयारी की चर्चा करते हुए बताया कि निष्पक्ष ,स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान के लिये 85 कंपनी केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों पर की गई है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। तृतीय चरण में होने वाले चुनाव में 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 40-लौकहा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 7 नवंबर को होगा। तीसरे चरण में 2711 मतदान केंद्रों पर 6 विधानसभा क्षेत्रोंं में मतदान होना है। इसमे महिला मतदान केंद्रों की संख्या 16 तथा मॉडल बूथ की संख्या 35 है। डीएम ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम संग्रहण के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं।हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही,बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की ईवीएम आरके कॉलेज मधुबनी के मतगणना केंद्र में रखी जाएगी । लौकहा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम डी एन वाई कॉलेज मतगणना केंद्र पर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में तृतीय चरण का मतदान होने के कारण मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। तृतीय चरण के चुनाव में 85 कंपनी केंद्रीय बल और 4 कंपनी बिहार मिलिट्री पुलिस लगाई जाएंगी। इसके अलावा 3500 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैनात किये गए हैंं।आदर्श आचार संहिता के 29 मामले जिले में दर्ज हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in