तृतीय चरण के सभी पदाधिकारी एवं दल के अध्यक्ष सचिव के समक्ष अतिरिक्त वीवीपैट का रेंडमाइजेशन
तृतीय चरण के सभी पदाधिकारी एवं दल के अध्यक्ष सचिव के समक्ष अतिरिक्त वीवीपैट का रेंडमाइजेशन

तृतीय चरण के सभी पदाधिकारी एवं दल के अध्यक्ष सचिव के समक्ष अतिरिक्त वीवीपैट का रेंडमाइजेशन

मोतिहारी, 05 नवम्बर ( हि. स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गुरुवार को तृतीय चरण के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सचिव के समक्ष अतिरिक्त वीवीपैट का रेंडमाइजेशन डीआईओ एडी आईओ आईटी मैनेजर द्वारा राधाकृष्णन भवन के सभागार में गुरुवार को किया गया। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को अतिरिक्त 40 वीवीपैट देने का निर्देश दिया। जिससे मतदान कराने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उक्त रेंडमाइजेशन में सहायक समाहर्ता समीर सौरभ,अपर समाहर्ता, सुगौली निर्वाचन पदाधिकारी प्रियरंजन राजू , ईवीएम वीवीपैट के नोडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in