तीनों विधेयक पारित होने से कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार होंगेः सुशील मोदी
तीनों विधेयक पारित होने से कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार होंगेः सुशील मोदी

तीनों विधेयक पारित होने से कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार होंगेः सुशील मोदी

पटना, 18 सितम्बर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि एनडीए सरकार ने कृषि से संबंधित जो तीन विधेयक संसद में पेश किये हैं, उनके पारित होने से कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार होंगे। इससे किसानों को दलालों-बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। उनकी आमदनी बढ़ेगी और वे देश में कहीं भी अपने उत्पाद बेच सकेंगे। जब संसद में किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण बिल पारित किया जाना है, तब राहुल गांधी छुट्टी पर हैं। एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा कि कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन होने से इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का वह सपना पूरा हुआ, जिसे उनकी कई पीढ़ियों ने देखा था। इस महासेतु पर रेल सेवा शुरू होने से युवाओं के लिए कोलकाता, दिल्ली और मुम्बई जाकर अपने कौशल का लोहा मनवाना और जीवन में आगे बढ़ना आसान होगा। इस इलाके में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने महासेतु सहित जिन दर्जन भर रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उससे बिहार और पूर्वी भारत के आधुनिकीकरण की गति बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in