तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन 15 दिसम्बर से नये समय से चलेगी ट्रेन
तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन 15 दिसम्बर से नये समय से चलेगी ट्रेन

तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन 15 दिसम्बर से नये समय से चलेगी ट्रेन

छपरा, 08 दिसम्बर (हि.स.)। यात्री सुविधा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में संशोधन किया जा रहा है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया संशोधित समय के अनुसार 05933-05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 05933 तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक 15 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे प्रस्थान कर सिमालीगुड़ी से 10.30 बजे, मरियानी से 11.35 बजे, फरकटिंग से 12.57 बजे, दीमापुर से 14.02 बजे, दीफू से 14.38 बजे, लमडिंग से 15.23 बजे, लंका से 15.50 बजे, ओजई से 16.07 बजे, चपामुख से 17.04 बजे, गुवाहाटी से 19.53 बजे, रंगिया से 21.10 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 23.30 बजे, दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार से 00.57 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 04.20 बजे, कटिहार से 09.15 बजे, खगड़िया से 11.13 बजे, बरौनी से 12.50 बजे, देसरी से 13.44 बजे, हाजीपुर से 15.05 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.55 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, तीसरे दिन अकबरपुर से 00.47 बजे, फैजाबाद से 02.10 बजे, लखनऊ जं0 से 06.10 बजे, शाहजहाँपुर से 08.34 बजे, बरेली से 09.32 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, सहारनपुर से 15.10 बजे, अम्बाला कैण्ट से 16.54 बजे, लुधियाना से 18.35 बजे, जलंधर से 19.40 तथा व्यास से 20.12 बजे छूटकर अमृतसर 21.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक 18 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान कर व्यास से 16.12 बजे, जलंधर सिटी से 16.50 बजे, लुधियाना से 18.05 बजे, अम्बाला कैण्ट से 20.25 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.55 बजे, बरेली से 02.25 बजे, शाहजहाँपुर से 03.32 बजे, लखनऊ जं0 से 06.45 बजे, फैजाबाद से 10.25 बजे, अकबरपुर से 11.48 बजे, वाराणसी से 15.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.05 बजे, बलिया से 18.05 बजे, छपरा से 20.20 बजे, हाजीपुर से 21.55 बजे, देसरी से 22.21 बजे, बरौनी से 23.55 बजे, तीसरे दिन खगड़िया से 00.50 बजे, कटिहार से 03.50 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.55 बजे, न्यू कूचबिहार से 10.05 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 10.32 बजे, न्यू बोगाईगांव से 12.25 बजे, रंगिया से 14.33 बजे, गुवाहाटी से 16.20 बजे, चपरमुख से 17.37 बजे, होजई से 18.17 बजे, लंका से 18.33 बजे, लमडिंग से 19.35 बजे, दीफू से 20.10 बजे, दीमापुर से 20.58 बजे, फरकटिंग से 22.47 बजे, मरियानी से 23.55 बजे तथा चैथे दिन सिमालगुडी से 00.52 बजे छूटकर तिनसुकिया 02.40 बजे पहुंचेगी। 15 दिसम्बर, 2020 से डिब्रूगढ़ से छूटने वाली विशेष गाड़ी संख्या 05933 डिब्रूगढ़-न्यू तिनसुकिया के बीच तथा 18 दिसम्बर,2020 से अमृतसर से छूटने वाली 05934 विषेष गाड़ी तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, पेण्ट्रीकार के 01 तथा जेनरेटर सह लगेजयान के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in