डीएम ने आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर की बैठक
डीएम ने आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर की बैठक

डीएम ने आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर की बैठक

सहरसा,25 दिसम्बर(हि.स.)। किसी भी राज्य के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील परीक्षा है। दूर-दूर के अन्य जिलों से आकर परीक्षार्थी इसमें सम्मलित होंगे। शांतिपूर्ण रूप में एचं कदाचार मुक्त सफल परीक्षा का आयोजन कराना हम सभी का दायित्व एवं कर्त्तव्य है। किसी प्रकार की अनियमितता एवं गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जायेगा और सख्त कारवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को प्रेक्षागृह सहरसा के सभागार में आगामी रविवार 27 दिसम्बर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 66 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन के संदर्भ में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक एवं गश्ती दंडाधिकारियों, प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं विधि व्यवस्था में संलग्न पदाधिकारियों की ब्रीफिंग में उन्हें संबोधित कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in