डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये ​ कर्मियों का वेतन रुका
डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये ​ कर्मियों का वेतन रुका

डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये ​ कर्मियों का वेतन रुका

बेगूसराय, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मटिहानी प्रखंड कार्यालय में डीएम के अचानक पहुंचते ही बुधवार को हड़कंप मच गया। इस दौरान कार्यालय के कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिनका वेतन स्थगित कर दिया गया है। मटिहानी प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सबसे पहले आरटीपीएस कार्यालय की गहन जांच की। मौके पर मौजूद आवेदकों से पूछताछ की तथा इसके बाद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। जांच के दौरान पेंशन से संबंधित 25 आवेदन समय सीमा के बाद भी पेंडिंग पाये गये, जिनके निष्पादन का निर्देश दिया गया है। अंचल कार्यालय में दाखिल—खारिज के 150 से अधिक आवेदन समय सीमा के बाद भी लंबित पाए गए हैं, जिनके निष्पादन का निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीएम ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में विभिन्न कामों से आये लोगों से उनकी समस्या के संबंध में पूछताछ की। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आरटीपीएस कार्यालय की जांच में सभी आवेदनों को समय सीमा पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यालय में अनुपस्थित पाये गए कर्मचारियों का वेतन स्थगित कर दिया गया है। दाखिल—खारिज के पेंडिंग आवेदनों को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। दाखिल—खारिज के अस्वीकृत आवेदनों के मामले में आवेदक को सुनवाई का मौका देने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in