डीएम की अध्यक्षता में मदर डेयरी से सम्बंधित एक कमेटी का गठन
डीएम की अध्यक्षता में मदर डेयरी से सम्बंधित एक कमेटी का गठन

डीएम की अध्यक्षता में मदर डेयरी से सम्बंधित एक कमेटी का गठन

मोतिहारी, 02 दिसम्बर (हि. स.)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को मदर डेयरी से सम्बंधित एक बैठक हुई। जिस बैठक में निर्णय लिया गया कि जीविका के सदस्य ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध मदर डेयरी को देना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त , जिला पशुपालन पदाधिकारी , एलडीएम , जिला कृषि पदाधिकारी एवं डेयरी डेवलपमेंट के पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि मोतिहारी जिला के मदर डेयरी के प्रधान द्वारा पांच हजार लोगों का नाम समर्पित किया जाएगा जिन्हें गाय खरीदने के लिए ऋण दिया जाएगा। गाय की खरीदारी मदर डेयरी के मदद से की जाएगी। उक्त बैठक में जीवका के डीपीएम , मदर डेयरी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in