जिले में प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
जिले में प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

जिले में प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

सहरसा,27 दिसम्बर(हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में जिले के 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक, गस्ती दंडाधिकारी, प्रतिनियुक्त प्रेक्षको, पुलिस पदाधिकारियों एवं विधि व्यवस्था में संलग्न पदाधिकारी ने सफल परीक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं गड़बड़ी की शिकायत नहीं पायी गई। परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष निरीक्षकों द्वारा सभी परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। परीक्षार्थी जांच के बाद सीधे अपने आवंटित सीट पर बैठे। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ, घड़ी, लेजर सहित अवांछित सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। जिस कारण बाहर से आये परीक्षार्थी अपने समानों को केंद्र पर निर्धारित जगह पर रखकर परीक्षा केंद में प्रवेश करने दिया गया। सदर एसडीएम शंभूनाथ झा ने बताया कि संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिले में 21 केंद्र बनाए गये थे। जिनमें 18 जिला मुख्यालय एवं तीन सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल में केंद्र बनाए गये थे। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए । उन्होंने बताया कि परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थी शामिल हुए । परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व से केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रही।महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर प्राप्त संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रही। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in