जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा प्रारंभ,दो चरणों मे होगा पखवारा : सिविल सर्जन
जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा प्रारंभ,दो चरणों मे होगा पखवारा : सिविल सर्जन

जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा प्रारंभ,दो चरणों मे होगा पखवारा : सिविल सर्जन

सहरसा,24 नवम्बर(हि.स.)।वत्तर्मान समय कोविड-19 की महामारी की दौर से गुजर रहा है। ऐसे में दम्पतियों तक प्रजनन संबंधी आवश्यकताओं की आपूर्ति करना भी आवश्यक है। ऐसे में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से जिले में पुरूष नसबंदी पखवारा 23 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक दो चरणों में किया जा रहा है। जिसका ध्येय है परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशीहाली। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि जिले में पुरूष नसबंदी पखवारा 23 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक दो चरणों में चलाया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में आशा कार्यकर्ताओ द्वारा सामाजिक दूरी के मापदंडों का पालन करते हुए घर-घर जाकर सामुदायिक स्तर पर पुरूष नसबंदी के लिए योग्य दम्पतियों के बीच जागरूकता फैलाते हुए उन्हें उत्प्रेरित भी किया जाएगा। इनमें से इच्छुक एवं योग्य दम्पतियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। वहीं इस दौरान आशा एवं ए.एन.एम. द्वारा घर-घर जाकर परिवार नियोजन के अन्य साधनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी एवं उनके इच्छानुसार उन्हें परिवार नियोजन के अन्य साधनों को उपलब्ध भी कराया जाएगा। डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि पुरुष नसबंदी हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बैनर-पोस्ट लगाया जायेगा। सामुदायिक स्तर पर पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोगी संगठनों से भी मदद ली जा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुष नसबंदी सबसे सरल उपाय है। जिसमें कम से कम शल्य चिकित्सा एवं इसके पश्चात कम देखभाल की आवश्यकता होती है। वही महिलाओं के परिवार नियोजन हेतु की गई शल्य चिकित्सा और इसके पश्चात उनकी देखभाल कुछ अधिक और कठिन होती है। पुरुषों को चाहिए कि वे परिवार नियोजन के इस कायर्क्रम में आगे आयें एवं अपने दायित्व को समझते हुए नसबंदी करायें। उन्होनें कहा कि इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शल्य चिकित्सा हेतु आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित एक शल्य कक्ष क्रियाशील रहेंगे। साथ ही निपुण शल्य चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। दूसरे चरण की इन गतिविधियों के दौरान गर्भनिरोधक सामग्रियों के वितरण पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स सहित अन्य प्रकार के साधनों को प्रदर्शित किया जायेगा एवं साधनों का वितरण किया जाएगा एवं कोविड- 19 महामारी के दौरान इस हेतु बार-बार स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने से बचने के लिए उन्हें कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां आदि आगे भी सामुदायिक स्तर पर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कन्टेन्मेन्ट जोन में इस प्रकार की गतिविधियाँ नहीं की जाएगीं । हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in