जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बनेंगे मास्टर प्लान के अनुरूप भवन : कुलपति
जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बनेंगे मास्टर प्लान के अनुरूप भवन : कुलपति

जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बनेंगे मास्टर प्लान के अनुरूप भवन : कुलपति

- आधारभूत संरचना के निर्माण में आएगी तेजी - कुलपति ने मास्टर प्लान के अनुरूप संकेत बोर्ड लगाने का दिया निर्देश छपरा, 11 नवम्बर (हि.स.) । संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर 28 वर्ष पहले स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना के निर्माण की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नए कुलपति प्रो फारुख अली ने विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना के लिए पहले से तैयार मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया है तथा उसके अनुरूप चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने की दिशा में अविलंब कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए एक समिति का गठन किया है। बताते चलें कि 28 वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विश्वविद्यालय की स्थापना की। करीब आठ वर्ष बाद भूमि का अधिग्रहण तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्य काल में हुआ। भवन निर्माण के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया। मुख्य प्रशासनिक भवन का निर्माण तत्कालीन कुलपति प्रो जितेन्द्र सिंह के कार्य काल में हुआ और विश्वविद्यालय को अपने परिसर में शिफ्ट कर दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण के लिए प्रो. जितेन्द्र सिंह ने ही मास्टर प्लान बनवाया था। इस बीच नये कुलपतियों का आगमन हुआ और बिहार में नयी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विकास का काम बाधित हो गया। विश्वविद्यालय के 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया । भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन मुख्य प्रशासनिक भवन के अलावा दो-तीन भवन ही बन सके हैं। शेष अन्य भवनों का निर्माण अधर में लटक गया। इसी बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्य काल में विश्वविद्यालय परिसर में ही इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण करा दिया गया। तीन साल पहले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। वह अभी चल रहा है। इन दोनों संस्थानों का निर्माण विश्वविद्यालय की भूमि पर ही कराया गया है। इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्य काल में हुआ। शुरुआती दौर में विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण की गई भूमि में मेडिकल कालेज तथा इंजीनियरिंग कॉलेज की कोई योजना नहीं थी, लेकिन मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भूमि नहीं मिलने के कारण सरकार ने इसी कैंपस में निर्माण कराया गया। इस बीच विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण का मामला अधर में लटका रहा। हालांकि इधर के दिनों में कुछ भवनों का निर्माण शुरू किया गया है। नए कुलपति के रूप में प्रो फारूक अली ने योगदान करने के साथ ही मास्टर प्लान के अनुरूप विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक भवनों के निर्माण शुरू कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके अलावा कुलपति ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर के ले आउट के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि पूरे परिसर के वर्तमान स्थिति को दर्शाया जाए तथा प्रशासनिक भवन सहित निर्मित भवनों का भी लेआउट बनाया जाए। इस समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय चंद्र पूर्ति तथा राजेंद्र महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम कुमार सिंह को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस संदर्भ में दोनों सदस्यों ने पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा वर्तमान परिस्थिति का जायजा लिया। प्रारंभ में कुलपति ने निर्देश दिया कि किस तरह से इस प्रारूप को तैयार करना है, जिसमें यह सभी भवनों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के रास्ते का स्पष्ट संकेत रहेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर मार्ग दर्शक साइन बोर्ड लगाया जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर के रकबा तथा भिन्न-भिन्न स्थानों के दूरियों को भी मापा जाएगा, जिन्हें एक मानचित्र में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रारूप के बनने के बाद विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को भी सुविधा होगी, क्योंकि इसके जरिए वे पूरे परिसर में स्थित भवनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो हरिश्चंद ने भी पूरा सहयोग दिया। मास्टर प्लान में विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य प्रशासनिक भवन के अलावा एकेडमिक ब्लॉक, गर्ल हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल, प्राध्यापकों के लिए आवास, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए आवास, सेंट्रल लाइब्रेरी, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, परीक्षा हाल सह बहुउद्देशीय हॉल, एनसीसी, एनएसएस जिम्नेशियम हॉल, इंडोर गेम कॉन्प्लेक्स, पुलिस स्टेशन, हेल्थ सेंटर, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर सह क्लब, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन, गेस्ट हाउस, कुलपति आवास, प्रति कुलपति आवास, खेल मैदान, स्पोर्ट्स सह बफर जोन, कम्युनिटी फैसिलिटी, सीनियर स्टाफ रेजिडेंस आदि शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in