छठघाट बनाने के दौरान कोसी नदी में डूबा बालक,  गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
छठघाट बनाने के दौरान कोसी नदी में डूबा बालक, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

छठघाट बनाने के दौरान कोसी नदी में डूबा बालक, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

भागलपुर, 18 नवम्बर (हि.स.) । भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के हरियो कोसी त्रिमुहान कोसी घाट किनारे बुधवार को अपने स्वजन व मित्रों के साथ छठघाट बनाने के दौरान हरियो वार्ड नंबर आठ निवासी एक 17 वर्षीय किशोर रोशन कुमार नदी में डूब गया। रोशन को नदी में डूबता देख वहां मौजूद लोग व स्थानीय गोताखोर उसे बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। मुखिया प्रतिनिधि पवन साह, ग्रामीण विजय ऋषिदेव व बबलू शर्मा आदि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फोन से सीओ बलिराम प्रसाद को दी। इस घटना के कारण पूरे गांव में मातम है। मृतक रोशन चार बहन व अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। घटना की सूचना पर सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in