चुनाव को ले डीएम ने की मीडियाकर्मियों के साथ वार्ता
चुनाव को ले डीएम ने की मीडियाकर्मियों के साथ वार्ता

चुनाव को ले डीएम ने की मीडियाकर्मियों के साथ वार्ता

नवादा 10 सितम्बर (हि स)। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी जसपाल मीणा ने कहा कि कोरोना नियंत्रण नियमों के तहत जारी गाइडलाइंस के आधार पर ही विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे ।जिसके लिए मीडिया कर्मियों को भी अपने क्षेत्राधिकार का ध्यान रखते हुए काम करने की जरूरत है ।वे गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि किसी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव है ।जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।उन्होंने साफ तौर पर भी कहा कि बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे ।उन्होंने नए तरीके से बनाए गए ईवीएम मशीन को पत्रकारों के सामने संचालित भी कराया। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करा लिए जाएंगे। डीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बेहतर तरीके से चुनाव कराए जाने को लेकर निर्धारित मानदंडों का पालन करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने चुनाव आयोग के जारी निर्देशों के अनुसार काम करने का भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in