चार्जशीटेड मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाना शिक्षा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
चार्जशीटेड मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाना शिक्षा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

चार्जशीटेड मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाना शिक्षा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

बेगूसराय, 17 नवम्बर (हि.स.)। डॉ. मेवालाल चौधरी को नए मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री बनाए जाने के पर पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख कर संविधान की मर्यादा कलंकित करने एवं मुख्यमंत्री की नैतिकता पर सवालिया निशान लगाया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1-डी) एवं भारतीय दंड विधान धारा 409, 420, 467 के तहत भागलपुर जिले के सबौर थाना कांड संख्या 35/2017 के नियुक्ति घोटाला में आरोपी हैं। कोई आरोपित व्यक्ति किसी संवैधानिक पद पर निर्वाचित नहीं हो सकता है। स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को भी आरोपित होने के कारण मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। मेवालाल चौधरी के मामले में उनकी नैतिकता, मर्यादा एवं संवैधानिक मर्यादा के घोर उल्लंघन के अपराधी वह भी हुए हैं। यदि तत्काल उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया नहीं गया तो छात्र एवं युवा राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे और उनको पद से हटाने के लिए संघर्ष की शुरुआत करेंगे। इधर, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष सजग सिंह, जिला मंत्री किशोर कुमार आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की किसी भी राज्य की रीढ़ उसका शिक्षा होता है और करप्शन में चार्जशीटेड व्यक्ति को संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर शिक्षा मंत्री के स्वच्छ पद पर शपथ ग्रहण कराना बिहार के लिए शर्मनाक बात है। हमारा संगठन राज्यपाल से मांग करता है ऐसे व्यक्ति को अविलंब हटाया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में संगठन इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in