ग्राउंड लेवल की हकीकत से अलग है एक्जिट पोल, बनेगी एनडीए की सरकार :आर के सिन्हा

ग्राउंड लेवल की हकीकत से अलग है एक्जिट पोल, बनेगी एनडीए की सरकार :आर के सिन्हा
ग्राउंड लेवल की हकीकत से अलग है एक्जिट पोल, बनेगी एनडीए की सरकार :आर के सिन्हा

आरा,8 नवम्बर(हि. स.)।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि एक्जिट पोल के नतीजों में चुनाव परिणाम के दौरान सुधार होंगे और बिहार में चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में आएगा। उन्होंने एक निजी समाचार चैनल के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा है कि चुनाव के दौरान तेजस्वी के समर्थन में बिहार के नौजवान खुल कर सामने आए थे और एक्जिट पोल के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल को सही नहींं दिखाया जा रहा है। कांटे के मुकाबले के बावजूद बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 50 साल की पत्रकारिता के अनुभव के आधार पर मैंं जो बातें कह रहा हूँ वह ग्राउंड लेवल की सच्चाई के आधार पर कह रहा हूँ। ग्राउंड लेवल पर मतदान लोकल और वोकल के आधार पर प्रभावित होते हैं और कुछ लोग वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता से भी चुनाव परिणाम को प्रभावित करते हैं। पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि मैं 1967 से बिहार का चुनाव देखता रहा हूँ । इस अनुभव के आधार पर एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहा हूँ। चुनाव में एनडीए की जीत के लिए पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा फैक्टर नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी के प्रति लोगो का अटूट विश्वास,रक्षा व अन्य क्षेत्रों में किये गए कार्य और कोरोना काल मेंं उठाये गए कदमोंं के कारण बिहार के लोगोंं और महिलाओं ने भारी संख्या में मतदान किया है।एनडीए की जीत और बिहार में सरकार बनाने का सबसे बड़ा फैक्टर नरेंद्र मोदी ही हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार का यह कहना कि यह मेरा आखरी चुनाव है,यह उनकी हताशा का संकेत नहींं है और मैं ऐसा नहींं मानता हूं। लालू यादव के सुपुत्र तेजस्वी के इस चुनाव में बाजी मारते हुए दिखने जैसे सवालों का भी सहजता से जवाब देते हुए पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी को मेरा आशीर्वाद है।लालू जी मेरे मित्र हैं और बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं तो उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने बहुत संयमित तरीके से चुनाव लड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in