गया में एक और कोरोना संक्रमितकी मौत , 95 नए मरीज मिले

गया में एक और कोरोना संक्रमितकी मौत , 95 नए मरीज मिले
गया में एक और कोरोना संक्रमितकी मौत , 95 नए मरीज मिले

बिहार में बेकाबू होने लगा कोरोना राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ छह हजार के पार पटना, 12 जून (हि.स.) । बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बेकाबू होने लगा है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 6000 के पार चला गया । स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जो रिपोर्ट जारी की उसके अनुसार 95 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । इसके बाद राज्य में इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,043 पहुंच गई है। जिन जिलों से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उसमें मधुबनी, रोहतास, बक्सर, कटिहार, गया, जहानाबाद, बांका, भागलपुर, और अररिया शामिल हैं। इतना ही नहीं, बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी रोज बढ़ने लगा है। शुक्रवार को गया के एमएमसीएच में एक और संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी संक्रमितों के आंकड़े के मुताबिक कुल 95 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 6043 हो गया है। शुक्रवार को जहानाबाद के कोरोना संक्रमित मरीज की गया में इलाज के दौरान मौत हो गई है। आज मिले संक्रमितों में रोहतास से 12, कटिहार से 11, भागलपुर से 11, मधुबनी से 10, समस्तीपुर से आठ, सहरसा से आठ, बक्सर छह, जहानाबाद पांच, बेगूसराय से चार, सारण से चार, अरवल से तीन, भोजपुर से दो, बांका से दो, लखीसराय से दो, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, अररिया, किशनगंज से एक-एक मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक 36 की मौत गया में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह मरीज जहानाबाद का रहने वाला था। जहानाबाद के सिविल सर्जन ने कोरोना से जिले में दूसरी मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है। खगड़िया और बेगूसराय में अबतक सबसे ज्यादा तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पटना, सीतामढ़ी, सीवान, जहानाबाद, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है जबकि दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, औरंगाबाद, शिवहर, सारण और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में अबतक हैं 325 कॉंटेन्मेंट जोन स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अभी कुल 325 कंटेन्मेंट जोन हैं। कंटेन्मेंट ज़ोन का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी 34 कंटेन्मेंट ज़ोन को सामान्य जोन में बदल दिया गया है। राज्य में अबतक एक लाख, 13 हजार, 225 सैम्पलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी राज्य के 32 जिलों में ट्रू नेट मशीन से कोरोना की प्रारंभिक जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in