कोसी तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
कोसी तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

कोसी तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सुपौल, 8 अगस्त (हि. स.)। बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के क्रम मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से शनिवार को वीरपुर पहुंचे। जहां हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम ने कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का जायजा लिया। सीएम ने पूर्वी तटबंध के दस नंबर स्पर का निरीक्षण करने के क्रम में अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उनके साथ प्रधान सचिव सहित डीएम महेन्द्र कुमार, एसपी मनोज कुमार के अलावे कोसी मुख्य अभियंता प्रकाश दास एवं जल संशाधन विभाग के सभी अभियंता मौजूद रहे। सीएम ने किसी भी आपात स्थिति के लिए कोसी के सभी पदाधिकारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया। तटबंध निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल में बस पड़ाव के निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार और सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस भी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in