कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों के साथ प्रशिक्षण लेने के निर्देश
कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों के साथ प्रशिक्षण लेने के निर्देश

कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों के साथ प्रशिक्षण लेने के निर्देश

पटना, 21 सितंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चल रहे जिला स्तर पर, मतदान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने सोमवार को कोरोना के सुरक्षात्मक उपाय उपलब्ध कराने का निर्देश सेक्टर पदाधिकारी को दिया । चुनाव को लेकर पटना जिले में मतदान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं । वर्तमान प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियों को सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में हैंड्स आन प्रशिक्षण के लिए डमी मतदान केंद्र निर्मित कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि वास्तविक मतदान के समय कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों का शत प्रतिशत पालन किया जा सके। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत मिलने पर उसके निष्पादन के लिए "सी विजिल एप" का उपयोग किया जाना है। इसके अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए सी विजिल एप्प का प्रभावी उपयोग तथा प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in