कांग्रेस ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर एकसाथ बोला हमला
कांग्रेस ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर एकसाथ बोला हमला

कांग्रेस ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर एकसाथ बोला हमला

पीएम पर देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने व सीएम पर खुद अपनी पीठ ठोंकने का मढ़ा आरोप हरीश रावत बोले, चीनी घुसपैठ पर देश को धोखे में रखा है प्रधानमंत्री ने पटना, 15 सितम्बर (हि.स.) । कांग्रेस ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया वहीं बिहार के सीएम खुद अपनी पीठ थपथपाने में मशगूल हैं। बिहार प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में मंगलवार को प्रदेश के सारण तथा वैशाली जिले के कार्यकर्त्ताओं तथा आमजनों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने दिल्ली और पटना स्थित मंच से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने वर्चुअल संवाद स्थापित किये। दिल्ली के मंच पर मुख्य वक्ता के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत और विधायक सह बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन, बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विधायक अमिता भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक राम, दीपक नेगी और प्रणव जी उपस्थित थे। बिहार क्रांति महासम्मेलन की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पहले ही चौपट कर दिया था और अब उन्हें कोरोना का बहाना मिल गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना चीन सहित तमाम शत्रु देशों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए काफी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी घुसपैठ की कोशिशों को नकारा था, लेकिन आज मीडिया में घुसपैठ की खबरें आ रही हैं तो उनको स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने देश को धोखे में क्यों रखा। रावत ने कहा कि मजदूरों की हकमारी तो पहले ही केंद्र की निरंकुश सरकार ने कर रखी थी लेकिन अब कांग्रेस द्वारा लाये गए किसानों के हितैषी न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी अध्यादेश लाकर खत्म करना चाहती है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वर्चुअल सम्मेलन में लगातार तीन घंटे झूठ बोलने का काम किया। नीतीश कुमार जब बिहार में शराबबंदी पर अपनी उपलब्धि गिना रहे थे तब उनके भाषण स्थल से कुछ ही दूरी पर शराब माफिया बिहार पुलिस के जवानों को पीट रहे थे । दो करोड़ नौकरी देने का वादा करके नौकरी छीनने वाले ये लोग खुद अपनी पीठ थपथपाने का काम करते हैं । इस महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विधान पार्षद समीर कुमार सिंह व श्याम सुंदर सिंह धीरज, संगठन महासचिव ब्रजेश पांडे, मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे, पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ मिश्रा,प्रवक्ता राजेश राठौड़, इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी समेत कई अन्य कांग्रेस नेता मंच से जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in