कांग्रेस का रेलवे जीएम को गया रेलवे के चहुंमुखी विकास को लेकर ज्ञापन
कांग्रेस का रेलवे जीएम को गया रेलवे के चहुंमुखी विकास को लेकर ज्ञापन

कांग्रेस का रेलवे जीएम को गया रेलवे के चहुंमुखी विकास को लेकर ज्ञापन

गया, 05 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व - मध्य रेल के महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रेलवे के निजीकरण-निगमीकरण नहीं करने के साथ-साथ गया रेलवे स्टेशन के चौमुखी विकास की बात कही गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रेल जीएम त्रिवेदी से मिला। प्रो मिठू ने कहा कि भारतीय रेल जिसे देश का लाइफ लाइन कहा जाता है।उसे केंद्र सरकार नेे पूरी तरह निजीकरण, निगमीकरण एवं प्राइवेट ठेकेदारों के हाथो में देने का काम शुरू कर दिया है। जिससे आमजन एवं कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गया शहर का गया रेलवे स्टेशन पूर्व - मध्य रेल के सबसे महत्वपूर्ण, सबसे ज्यादा भू - भाग रखने वाला स्टेशन है। परंतु इसका चौहमुखी विकास नहीं हो पा रहा है। यहां से मुम्बई, अहमदाबाद, बंगलुरू आदि जगहों के लिए अभी तक ट्रेने शुरू नहीं की गई है।इसकी भव्यता एवम स्ट्रेंथ के अनुसार डी आर एम ज़ोन बनाने की नितांत आवश्यकता है। प्रो मिठू ने केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित दस सूत्री मांग पत्र संबंधित ज्ञापन पूर्व - मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in